अमजद खान साहब अपने दौर के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने ना सिर्फ गब्बर सिंह सरीखे विलन का किरदार किया बल्कि कई अन्य फिल्मों में कुछ बेहद चुटीले किरदार भी किए, जिनमें चमेली की शादी शामिल है।
वो एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने काम से लोगों को हमेशा हतप्रभ कर देते थे, और ये उनके काम की विशेषता ही कही जाएगी कि आज भी उनकी फिल्में देखने के बाद कोई इस बात की कल्पना नहीं कर सकता कि उनके किए किरदार कोई और इतनी खूबी से कर सकेगा।
आप और हम उन्हें गब्बर सिंह के तौर पर बेहद पसंद करते हैं लेकिन बेहद कम लोग ये जानते हैं कि वो कभी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे। उन्हें रंगमंच से काफी प्यार था पर जावेद अख्तर साहब और सलीम साहब के कहने पर उन्होंने शोले के लिए ऑडिशन किया, और बाकी इतिहास है।
इस इंटरव्यू में आपको वो कई चीज़ों पर बात करते नज़र आएंगे, जिनमें फिल्में, राजनीति, सेंसरशिप और उनका बढ़ा वजन शामिल हैं।
इस महान अदाकार के इस अद्भुत इंटरव्यू का आनंद उठाइए:
No comments:
Post a Comment