If you aren't comfortable in Hindi, visit: http://themstudio.blogspot.com/2018/05/4-reasons-why-sanju-trailer-means.html
आखिरकार वो आ गया।
आखिरकार वो आ गया।
अगर टीज़र और ट्रेलर की बात करें तो उसने किसी भी तरह से निराश नहीं किया, पर जितनी खूबसूरती से उन्होंने एक उतार चढ़ाव से भरी ज़िन्दगी का विवरण महज 3 मिनट में किया है वो काबिल-ए-तारीफ है।
इस फिल्म के टीज़र में एक लाइन थी जिसको सुनने और ट्रेलर को देखने के बाद इस बात में कोई दोराय नहीं कि हम कुछ धमाल देखने वाले हैं और ये हैं उसके 4 प्रमुख कारण:
4 अद्भुत कास्ट
जब ज़िन्दगी इतनी बड़ी है तो उसको दर्शाने वाले किरदार भी बड़े ही होंगे और इसमें कोई दोराय नहीं है कि इसके लिए चुने गए एक्टर्स कमाल हैं, फिर चाहे पिता के रोल में परेश रावल हों या फिर मित्र के रूप में विकी कौशल। जिम सराभ और बोमन ईरानी को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है।
3 एक अद्भुत जीवन
जब आप एक बड़े घर से आते हों, और आपके माता पिता का नाम हो, उसके बाद आप ड्रग एडिक्ट बन जाएं, और सबसे बड़ी बात कि आप देशद्रोह के लिए बुक किए जाएं, जिनमें 1993 के मुंबई बम धमाके शामिल हों तो आपको मानसिक क्षति होना लाज़मी है।
एक आम इंसान की एक असाधारण ज़िन्दगी को पर्दे पर देखना एक अलग ही अनुभव होगा।
2 राजकुमार हिरानी का निर्देशन
राजकुमार हिरानी का निर्देशन हमेशा ही कमाल रहा है और ये आप उनकी पुरानी फिल्में: पीके, 3 इडियट्स से जान सकते हैं।
उनका सक्सेस रेट 100 प्रतिशत का है और उनकी कहानी बताने की कला इतनी ज़बरदस्त है जिसका जवाब नहीं। इसलिए इस बात को लेकर आश्वस्त हो जाइए कि आप एक अद्भुत फिल्म देखने वाले हैं।
1 रनबीर कपूर की ज़बरदस्त अदाकारी
सावरिया से शुरुआत करने वाले रनबीर कपूर ने वक़्त के साथ अपने काम करने के तरीके को बेहतर किया है, और इसकी बानगी है बर्फी, राजनीति सरीखी फिल्में।
संजू के साथ वो एक अलग ही धमाल करने वाले हैं, और इसलिए आप 29 जून को एक ज़बरदस्त फिल्म के लिए तैयार रहिए।
No comments:
Post a Comment