अपने मित्र निशांत यादव के ब्लॉग से साभार
ओ मंजिल के राही , तू आगे तो बढ़ !
मंजिल तेरी, सपने तेरे , तू आगे तो बढ़ !!
माना कठिन डगर है तेरी , तू आगे तो बढ़ !
फूल नहीं कांटें ही सही , तू आगे तो बढ़ !!
देख खड़े है द्रोण ,तू एकलव्य तो बन !
देख खड़े हैं कृष्ण , तू अर्जुन तो बन !!
कठिन डगर यहाँ सत्य की , तू बुद्ध तो बन !
है अहिंसा तेरे द्वारे , तू गांधी तो बन !!
आशा भरी निगाहें देखे ,तू आगे तो बढ़ !
बुला रही है तेरी मंजिल ,तू आगे तो बढ़ !!
देख आसमाँ तुझे निहारे , तू आगे तो बढ़ !
खड़ी है धरती बाहँ पसारे , तू आगे तो बढ़!!
ओ मंजिल के राही , तू आगे तो बढ़ !
मंजिल तेरी, सपने तेरे , तू आगे तो बढ़ !!
...निशान्त यादव ...
ओ मंजिल के राही , तू आगे तो बढ़ !
मंजिल तेरी, सपने तेरे , तू आगे तो बढ़ !!
माना कठिन डगर है तेरी , तू आगे तो बढ़ !
फूल नहीं कांटें ही सही , तू आगे तो बढ़ !!
देख खड़े है द्रोण ,तू एकलव्य तो बन !
देख खड़े हैं कृष्ण , तू अर्जुन तो बन !!
कठिन डगर यहाँ सत्य की , तू बुद्ध तो बन !
है अहिंसा तेरे द्वारे , तू गांधी तो बन !!
आशा भरी निगाहें देखे ,तू आगे तो बढ़ !
बुला रही है तेरी मंजिल ,तू आगे तो बढ़ !!
देख आसमाँ तुझे निहारे , तू आगे तो बढ़ !
खड़ी है धरती बाहँ पसारे , तू आगे तो बढ़!!
ओ मंजिल के राही , तू आगे तो बढ़ !
मंजिल तेरी, सपने तेरे , तू आगे तो बढ़ !!
...निशान्त यादव ...
No comments:
Post a Comment